पटना: बिहार के एक पंचायत मे अजीबो गरीब घटना देखने को मिला हैं । दरअसल पंचायत चुनाव मे हार से नाराज एक पूर्व वार्ड सदस्य ने गाँव के नल जल योजना के पाइप को जेसीबी से उखड़वा दिया हैं । जिससे गाँव मे पनि की आपूर्ति बंद हो गई हैं। इससे गुस्साए लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया हैं ।

इस घटना के संबंध में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के दर्जनों ग्रामीणों ने धनरुआ बीडीओ और पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर आरोपि पूर्व वार्ड सदस्य पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की शाम की हैं।

दरअसल धनरुआ प्रखंड की छाती पंचायत मे सिगरामपुर गाँव के वार्ड संख्या-5 के पूर्व वार्ड सदस्य अरविन्द प्रसाद इस बार के वार्ड सदस्य के चुनाव मे हार गये हैं। और उनके प्रतिद्वंदी महेश प्रसाद की इस बार जीत हुई हैं । महेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुये कहा की हार के बाद से ही अरविन्द प्रसाद गुस्से मे हैं और उसने शुक्रवार की शाम अपने एक दोस्त नवल किशोर प्रसाद के साथ मिलकर प्राथमिक स्कूल तक जाने वाली सरकारी अलंग को जेसीबी से कटवा दिया, जिसकी वजह से स्कूली बच्चो का स्कूल जाने का रास्ता भी बंद हो गया हैं।और इतना हीं नहीं फिर इसके बाद पूर्व वार्ड अरविन्द प्रसाद ने गाँव मे लगे नल जल के पाइप को भी उखाड़ दिया जिससे लगभग 60 घरों की पानी आपूर्ति ठप पड़ गया हैं ।

वर्तमान वार्ड सदस्य महेश प्रसाद लगभग 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ इसकी शिकायत लेकर धनरुआ प्रखंड कार्यालय मे पहुंचे।और बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारी को इस संबंध में लिखित सूचना देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध मे एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान मे आया हैं । धनरुआ सीओ को स्थल निरिक्षण कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दे दिया गया हैं। आरोप सही पाए जाने पर आरोपि पूर्व वार्ड सदस्य और उसके साथ रहे लोगो के विरुद्ध संबंधित थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराकर आगे की कारवाई की जाएगी ।

Previous articleगृह प्रवेश के जश्न मे राजद नेता ने बेटे के साथ की हर्ष फायरिंग : वीडियो वायरल
Next articleअब बिहार मे बदल जाएगा मंदिरों-मठो की जमीन का स्वामित्व, जानें नई व्यवस्था