कल्याण विभाग की ओर से जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर एमएसकेबी मिडिल स्कूल में सेंटर बनाया गया है। कक्ष एक में नामांकन को जहां मौखिक परीक्षा ली जाएगी। वही कक्षा छह के लिए लिखित परीक्षा होगी। सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में जिला कल्याण अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होगा। गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की 20-20 अंकों की परीक्षा होगी। 25 से 28 अप्रैल तक छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
Input : Hindustan