पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आइआइटी (कानपुर) से जेईई एडवांस परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराने की मांग की गई थी। अब केवल ऑनलाइन परीक्षा ही होगी। इसके पूर्व अदालत ने यह जानकारी ली कि इस बार की परीक्षा में कितने छात्र ऑफलाइन और कितने ऑनलाइन परीक्षा देने के इच्छुक हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने जेईई (मेंस) की परीक्षार्थी दी थी। इस बार परीक्षा का संचालन आइआइटी, कानपुर कर रहा है। जेईई (मेंस) की परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से ली गई, लेकिन जेईई (एडवांस) की परीक्षा केवल ऑनलाइन ही होनी है। इस पर नरेंद्र कुमार एवं अन्य छात्रों का कहना था कि वे देहाती परिवेश से आए हैं और ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए हैं। परीक्षा केवल ऑनलाइन ही होगी, पहले यह बात नहीं बताई गई थी। आइआइटी द्वारा ऐसा फैसला लेने से कंप्यूटर की अच्छी जानकारी नहीं रखने वाले छात्रों को परेशानी होगी।
Input : Dainik Jagran