सदर थाना इलाके में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। पीड़िता जब शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुरुवार को पीड़िता एसएसपी से गुहार लगायी। एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया।

DEMO PHOTO

पीड़िता ने बताया कि बीते गुरुवार को वह अपने घर में नहा रही थी, तभी उसके ससुर कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। उसके शोर मचाने पर ससुर वहां से भाग निकला। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपने पति, सास व परिवार के अन्य लोगों से की तो सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे घर निकालकर बीच सड़क पर पीटा। आसपास के लोगों के बीच बचाव से उसकी जान बची। इसकी सूचना मायके वालों को दी। शिकायत लेकर जब वह थाने गयी तो सदर थाना की पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के बाद से आरोपित धमकी दे रहे हैं।

वहीं सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Input : Live Hindustan

Previous articleकल तक बांटते थे सुख-दुख, आज बात तक करना पसंद नहीं
Next articleबच्ची को दरिंदों ने नोंचा, अस्पताल प्रबंधन ने भी इज्जत को किया तार-तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here