नक्सल प्रभावित बिहार में एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान अब सीआरपीएफ की महिला अधिकारी चारू सिन्हा के हाथों में होगी। वर्ष 1996 बैच की महिला आइपीएस अधिकारी चारू सिन्हा ने बुधवार को सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी की कमान संभाल ली है।

Charu Sharma, IPS, CRPF, Bihar, Naxal,

बिहार सेक्टर के आइजी एमएस भाटिया को सीआरपीएफ के दिल्ली स्थित महानिदेशालय में आइजी (प्रशासन) के रूप में तैनात किया गया है। बिहार में सीआरपीएफ की आइजी के रूप में किसी महिला अधिकारी की तैनाती का यह पहला मामला है।

सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर मुख्यालय में बुधवार को आइजी चारू सिन्हा के स्वागत में तथा एमएस भाटिया की विदाई के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। चारू सिन्हा इससे पूर्व तेलंगाना पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर निदेशक कार्यरत थी।

बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में फिलहाल सीआरपीएफ की कुल 35 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा कोबरा 205वीं वाहिनी सीआरपीएफ की दो कंपनियां और 235वीं वाहिनी की छह टीमें जमुई में नक्सल विरोधी अभियान चला रही हैं।

 Input : Dainik Jagran

Previous articleआज कई इलाकों में छह घंटे तक नहीं रहेगी बिजली
Next articleविवेक के दो लॉकरों में 2.15 करोड़ की संपत्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here