रोक के बावजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समारोह में शामिल होने पर शेर सिंह राणा समेत 25 लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के बयान पर दर्ज केस में सभी पर एसडीओ के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है।
अपने बयान में थानाध्यक्ष ने कहा है कि रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से पुलिस लाइन मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जा रहा था। इसमें शेर सिंह राणा का आगमन प्रस्तावित था। इसपर कई संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने शेर सिंह राणा के कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। इसकी सूचना आयोजकों को भी दी गई थी। इसके बावजूद आयोजकों ने आदेश का उल्लंघन करते हुए शेर सिंह राणा को बुलाया। मामले में महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ई. रविन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
Input : Hindustan