गोदाई फुलकाहां स्थित विश्वनाथपुर गांव में शुक्रवार दोपहर लगी भीषण अाग में दो वर्षीय बच्चे की जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। इस अगलगी में 28 लोगों के घर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के समय बच्चा राजा बाबू अपनी मां और तीन बहनों के साथ घर में ही था। अचानक मची अफरातफरी के बीच राजा की मां रिंकू देवी घर से सामान निकालने में जुटी थी। उसकी तीनों बेटियां घर से बाहर निकल गईं, लेकिन राजा अंदर ही रह गया। मासूम की लाश देखते ही मातम छा गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आग लगने के बाद जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, सभी घर जल चुके थे। पीड़ितों में सगुनी राम, किशन राम, मनोज राम, नागेंद्र राम, मनु राम, प्रभु राम, रंजीत राम महेंद्र राम, सोनू राम, बालेंद्र राम सहित अन्य शामिल हैं। पीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगाई है। वहीं, सीओ ने जब पीड़ितों को सिर्फ पॉलीथिन देने की बात कही तो ग्रामीण भड़क गए। मुआवजे के आश्वासन पर शांत हुए।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleशराब बिक रही तो शिकायत पेटी में डालें पत्र या इस नंबर पर करें कॉल
Next articleएमआईटी की बी. फार्म की 2017 तक की डिग्रियां वैध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here