सदर थाना के प्रभात नगर में रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व सैनिक ललित सिंह के घर पर फायरिंग की। इसके बाद अपराधी डुमरी की ओर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक खोखा मिलने की बात बतायी जा रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया गया, लेकिन पकड़ में नहीं आ सके। वहीं, फायरिंग के बाद पूर्व सैनिक के घर भीड़ जुट गई।

Pic by Abhimanyu Singh

मामले को लेकर पूर्व सैनिक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात करीब दस बजे बाइक सवार दो युवक आए और हथियार निकाल लिया। लेकिन, मिस फायर होने के कारण गोली नहीं चली। इसके बाद युवकों ने फिर से हथियार में गोली डाली और घर की तरफ फायर किया। हालांकि इससे पहले ही परिजनों ने घर बंद कर लिया। पूर्व सैनिक के अनुसार, फायरिंग करने वालों युवकों से पहले से विवाद चल रहा है। पहले भी धमकी दी थी।

Pic by Abhimanyu Singh

वहीं, घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल पर गए थे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली गई है। फायरिंग की बात गलत है। आसपास के लोगों ने भी फायरिंग की बात से इंकार किया है।

Input : Hindustan

Previous articleमोतीझील में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली
Next articleछात्रा से गैंगरेप में दो को जेल, तीसरे की तलाश में छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here