केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना देश के आम आदमी के लिए वरदान है। सोमवार को इस योजना के तहत पंचायतों में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा पालिसी के अंतर्गत आनेवाले लाभार्थियों की सूची ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाएगी। सभी लाभुकों को ग्राम सभा में बुलाया जाएगा। उनका राशनकार्ड तथा मोबाइल नंबर लेकर डाटा इंट्री कर पंचायत सचिवों को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने इस योजना को आम आदमी के जीवन में मजबूती प्रदान करने के लिए लागू किया है। इस योजना से बिहार में पांच करोड़ लोग लाभान्वित होंगे और पूरे देश में 50 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के लाभार्थी देश के सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख तक की चिकित्सा करा सकेंगे।
मंत्री श्री ¨सह रविवार को मोतिहारी मे स्थानीय जिला परिषद के सभागार में 5 मई को आयोजित होनेवाली आजीविका एवं कौशल विकास मेला को लेकर जीविका, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, युवा कौशल विकास, सामाजिक सं़गठन व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि 14 अप्रैल से शुरू ग्राम स्वराज अभियान 5 मई तक चलेगा। 5 मई को सभी प्रखंडों में होगा कौशल विकास मेला का आयोजन।
मंत्री ने बताया कि 5 मई को सभी प्रखंडों में आजीविका एवं कौशल कौशल विकास मेला का आयोजन होगा। मेला में जीविका द्वारा गठित महिलाओं के समूहों को ऋण दिया जाएगा। युवाओ का पंजीकरण होगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिले हैं।
2 मई को प्रखंड कार्यालयों पर किसान कर्मशाला
मंत्री ने बताया कि सभी प्रखंडों में आगामी 2 मई को किसान कर्मशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें कई योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। मंत्री ने तमाम तैयारियों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष कमलेश्वर ¨सह, मोतिहारी किसान क्लब के सचिव डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, पूर्व वार्ड पार्षद संजीव ¨सह व अन्य अधिकारियों के साथ ¨बदुवार चर्चा की। इसके बाद आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
Input : Dainik Jagran