मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर भवन के समीप एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर के मुख्य द्वार से अंदर कमरे तक के तालों को तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद समेत करीब पांच लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसको लेकर मकान मालिक के बड़े भाई गुप्तेश्वर कुमार सिंह ने शनिवार को मिठनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में गुप्तेश्वर ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई शिवदेश्वर कुमार सिंह झारखंड में शराब बनाने वाली कंपनी में कार्यरत हैं। वह अपने पुत्र को लाने सपरिवार नैनीताल गया हुआ है। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सुबह ताला टूटने की सूचना पर उन्हें मामले की जानकारी हुई।
Input : Live Hindustan