पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह का आज पटना मे निधन हो गया। नरेंद्र सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम मे चल रहा था।

नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे

नरेंद्र सिंह, जमुई जिले के भौड़ गांव के रहने वाले थे। वो बिहार सरकार में लंबे समय तक मंत्री रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे। इनके निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर हैं। कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त की हैं।

जेपी आंदोलन के समय राजनीति में हुए सक्रिय

बिहार के जमुई जिले से आने वाले नरेंद्र सिंह जेपी आंदोलन के वक्त से राजनीति में सक्रिय हुए थे। राजद सुप्रीमो लालू यादव से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक के साथ उन्होंने सियासत की। सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में वे मंत्री भी बने, लेकिन बाद में बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ चले गये। हालांकि नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित सिंह निर्दलीय चुनाव जीतने के बावजूद नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने।

अजय निषाद ने ट्वीट कर शोक व्यक्त की 

मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने नरेंद्र सिंह के निधन पर ट्वीट कर लिखा की, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह जी के पिताजी, बिहार के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र बाबू जी का निधन अत्यंत दुखद है। पूरे परिवार से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि इस असीम दुख को सहने की ताकत दें। ॐ शान्ति शान्ति..”

बिहार ने एक जमीनी नेता खो दिया : जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

नरेंद्र सिंह के निधन पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा की, ‘बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र बाबू के निधन की खबर दुःखद हैं। 1974 के जेपी आंदोलन काल से मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध रहा है। भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों के लिए संबल की प्रार्थना करता हूं। उनके निधन से बिहार ने एक जमीनी नेता खो दिया हैं।’

तेजस्वी यादव भी किए थे मुलाक़ात

नरेंद्र सिंह के निधन से कुछ दिन पहले हीं तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनका हाल चाल जाना था। नरेंद्र सिंह बिहार में कई विभागों में मंत्री पद संभाल चुके थे। और उनका प्रदेश सहित राजपूत बिरादरी की राजनीति में एक विशेष प्रभाव था।

Previous articleहत्याकांड के फरार अभियुक्तों को लेकर डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय मे की समीक्षा बैठक; मुजफ्फरपुर टॉप पर रहा
Next articleकर्नाटक की सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया; राजस्थान की रूबल फर्स्ट व यूपी की शिनाता सेकेंड रनर अप घोषित