भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 वर्ष की उम्र में अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। और केक काटकर अपने इस नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की।
पत्नी को किस करते नजर आए अरुण लाल
जनकरी के मुताबिक, कोलकाता में दोनों ने अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर केक काटकर अपने इस नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। इस दौरान अरुण लाल अपनी पत्नी बुलबुल सहा को किस करते भी नजर आए।

पहली पत्नी के मर्जी से हुई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण लाल का उनकी पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका हैं। और बताया जाता है कि रीना की तबीयत काफी खराब रहती हैं। और कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, अपनी पहली पत्नी रीना की मर्जी के बाद ही अरुण लाल ने यह दूसरी शादी की हैं।
PHOTOS: 66 का दूल्हा 38 की दुलहन… केक और किस के साथ अरुण लाल ने शुरू की 'सेकेंड इनिंग्स' #ArunLalhttps://t.co/WBfxrjxmLW pic.twitter.com/uZyVwKW3Rn
— NBT Sports (@NBT_Sports) May 3, 2022
बुलबुल ने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की
अरुण लाल की पत्नी बुलबुल साहा ने अपनी शादी के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और सभी का धन्यवाद अदा करते हुये लिखा कि, “आधिकारिक तौर पर अब Mrs. Lal बन गए हैं। हमारे दोस्त, फैमिली मेंबर्स सभी का हमें सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
खेल चुके हैं कई अंतरराष्ट्रीय मैच
आपको बता दे की, अरुण लाल ने 1982 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया था । उन्होने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 729 रन हैं। साथ हीं उन्होंने 13 एकदिवसीय मैचों में 122 रन बनाए हैं। वे 1989 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। अरुण मौजूदा वक्त में बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी हैं।