पटना: पटना मे जन्मे पूर्व भारतीय विकेटकीपर सय्यद सबा करीम ने बिहार मे क्रिकेट की बाधली स्थिति और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़ा किया हैं । पटना मे एक निजी कार्यक्रम मे पहुंचे सबा ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार मे क्रिकेट और यहाँ के खिलाड़ियों की दशा बेहद हीं खराब हैं । सबा करीम ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को अच्छा खासा फंड मिलता हैं । लेकिन यहाँ की एसोसिएशन की कमी के कारण बिहार राज्य क्रिकेट के विकास मे अभी भी बहुत पीछे हैं । सबा करीम ने कहा कि कई सारे राज्य आज खेल और खिलाड़ियों के क्षेत्र मे काफी आगे निकल गए हैं लेकिन बिहार अभी भी बहुत पीछे है इसका एकमात्र कारण ये हैं कि यहाँ की सरकार और खेल एसोसिएशन खेल के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं हैं ।
बिहार मे क्रिकेट ग्राउंड पर बोले
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सबा करीम ने ये भी कहा की बीसीसीआई (BCCI) ने कई छोटे राज्यों को फंड दिया हैं। और वहाँ अछे खासे क्रिकेट ग्राउंड बने हैं तथा वहाँ के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हैं। और कई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं। सबा करीम ने साफ तौर पर बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस समय बिहार को बीसीसीआई द्वारा फंड किया गया उस समय पर कई और छोटे राज्यों को भी दिया गया था और उन राज्यों में कई सारे क्रिकेट ग्राउंड बन गए लेकिन बिहार मे अब तक एक भी बढ़िया ग्राउंड नहीं हैं , खास तौर पर पटना मे।
राजधानी पटना की चर्चा करते हुए सबा ने कहा कि पटना मे मात्र एक ऊर्जा स्टेडियम हैं जो की निजी हैं। यहाँ पर जो लोग क्रिकेट एसोसिएशन में जुड़े हैं उन से बैठ कर बात करना और उनको समझाना बहुत हीं कठिन काम हैं। साथ हीं उन्होंने कहा कि यहाँ पर लोग हम की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस कारण से बिहार के खिलाड़ियों को घाटा हो रहा हैं । और उन्होने कहा की आने वाले समय में बिहार पर सबकी नजर हैं लेकिन बिहार में सबसे पहले यहाँ खेल ग्राउंड होना अति आवश्यक हैं, जहां खिलाड़ी खेल सकें और अच्छे से प्रैक्टिस कर सके।
चयन प्रक्रिया भी उठाए सवाल
उन्होंने चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुये कहा की , टीम जब प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस करती हैं तो अपने यहां टीम की घोषणा भी नहीं हुई होती हैं । टीम रवानगी से कुछ घंटे पहले बिहार टीम की घोषणा होती हैं जिसे कहीं न कहीं ध्यान रखने की जरूरत हैं ।