मुजफ्फरपुर: पूर्व मेयर समीर और उनके ड्राइवर की हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार दो अपराधी सड़क किनारे रुकते हैं और फिर पूर्व मेयर की कार आते ही आगे से घेरकर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग करते हैं.

गौरतलब है कि बेखौफ अपराधियों ने कल पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर को नगर थाना के बनारस बैंक चौक पर AK-47 से भून दिया. सरेआम 50 से अधिक गोलियां मारकर अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये. लेकिन यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

आईजी सुनिल कुमार ने कहा कि उनकी गाड़ी के आसपास जो भी गाड़ियां थी उसकी भी जांच की जाएगी. जांच में देखा जाएगा कि गोलियों के निशान अन्य गाड़ियों में है या नहीं. अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. मौके से खोखा भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हथियार की पहचान की जा रही है कि AK-47 थी या नहीं.

पूर्व मेयर समीर की हत्या के विरोध में मोतीपुर प्रखंड के जसौली पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. मोतीपुर देवरिया सड़क को जाम कर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार शाम मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की अपराधियों ने AK-47 से भूनकर हत्या कर दी.

 

Previous articleपंचतत्व में विलीन हुये शहर के प्रथम नागरिक, पूर्व महापौर समीर कुमार
Next articleसमीर कुमार हत्याकांड के बाद मुजफ्फरपुर में जबरदस्त बवाल, जाम कर दिया गया है पूरे शहर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here