मंगलुरु के वामनजूर के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के एक इवेंट में चार स्टूडेंट्स ने बुर्का पहनकर जमकर डांस किया जिसका विडियो सोशल मिडया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशाशन ने एक्शन लेते हुए चारों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया हैं।

क्या हैं मामला

मंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एसोसिएशन का एक इवेंट चल रहा था। इसमें स्टूडेंट्स द्वारा सॉन्ग्स पर डांस परफॉर्मेंस चल रहे थे। तभी अचानक बुर्का पहने 4 लड़कों का ग्रुप स्टेज पर आता हैं। वे दबंग 2 फिल्म के फेविकोल सॉन्ग पर डांस स्टेप्स करने लगते हैं। इसी डांस की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

देखें वायरल विडियो :

कॉलेज ने लिखा- स्टूडेंट्स मुस्लिम समुदाय के ही हैं

वहीं विडियो सामने आने के बाद सेंट जोसफ इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया की- स्टूडेंट एसोसिएशन के अनौपचारिक इवेंट के दौरान किए गए डांस की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये डांस मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने ही किया था। यह तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसलिए डांस करने वाले इन छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया हैं। कॉलेज ऐसे किसी भी काम को सपोर्ट नहीं करता हैं, जो समुदायों के बीच सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाए और ये बात कैम्पस का हर शख्स अच्छे से जानता हैं।

Previous articleBSEB ने जारी किया 2023 का परीक्षा कलैंडर, 1 फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से मैट्रिक की होगी परीक्षा
Next article42 साल के टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट से की शादी, ट्यूशन पढ़ने के दौरान हुआ था प्यार