चैती छठ को लेकर अाज गंगा घाटों पर गहमागहमी मची है। गंगाजल लेने आए पांच छात्र गंगा नदी में उतरे और डूब गए, जिसमें से लोगों ने चार छात्रों को बचा लिया लेकिन एक छात्र की मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि चैती छठ के लिए सभी लोग गंगाजल भर रहे थे कि तभी पांच छात्र आए और हंसते-खेलते नदी की धारा में जाकर जल भरने लगे कि पांचों गहरे पानी के बीच चले गए और डूब गए। यह देखकर लोगों ने स्थानीय गोताखोरों को तुरत बचाने के लिए कहा।
गोताखोर नदी में उतरे और छात्रों की तलाश की। चार छात्र तो मिल गए जिन्हें उन लोगों ने बचा लिया वहीं एक छात्र की मौत हो गई। की है।
घटना पटना के कलेक्ट्रैट घाट की हैे। इसका पता चलते ही चीख पुकार मच गई है। घाट के किनारे लोगों की भीड़ लगी है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।
Input : Dainik Jagran