दोस्त द्वारा विदेश से सामान भेजे जाने की बात बताकर साहू रोड इलाके के राहुल अग्रवाल से एक लाख रुपये ठग लिए गए। गिरोह के बदमाशों के खाते में जब दो बार में एक लाख रुपये ट्रांसफर किए, तब ठगी का एहसास हुआ। नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि पटना जाने के क्रम में राहुल के मोबाइल पर फोन आया। कहा गया कि विदेश से आपकी महिला दोस्त ने कुछ गिफ्ट भेजा है। ब्रांडेड कंपनी के लैपटॉप, आइफोन व कुछ कीमती सामान हैं। इसके लिए आपको पहले जीएसटी के रूप में लगभग 49 हजार पांच सौ रुपये देने होंगे। झांसे में आकर राहुल ने बताए गए खाते में राशि ट्रांसफर कर दी।

विदेशी करेंसी के नाम पर मांगे 99 हजार : पहली किस्त लेने के बाद फिर राहुल के मोबाइल पर दूसरे नंबर से कॉल आई। कहा गया कि विदेशी करेंसी भी है। इसके लिए आपको लगभग 99 हजार दूसरे बैंक खाते में जमा करना होगा। राहुल ने अपने भाई को कॉल कर उक्त बैंक खाते में पचास हजार ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद कॉल करनेवाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद राहुल को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस उक्त मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।

Input : Dainik Jagran

 

Previous articleCBSE आज जारी करेगा 12वीं का परिणाम, दोपहर बाद छात्र देख सकेंगे रिजल्ट
Next articleधर्मपुर में फिर हादसा, मौत पर बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here