अब मुज़फ़्फ़रपुर के गाँवो में भी योग के माध्यम से दिया जा रहा स्वस्थ होने का संदेश। कराया जा रहा है योगाभ्यास।

जानकारी के लिए बता दू की आयुष मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा देश के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक माह तीस दिवसीय निशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा प्रखंड के बीआरसी भवन के सटे आंनद मार्ग आश्रम के प्रांगण में भी तीस दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 21 मई से किया जा रहा है। इस शिविर में योग शिक्षक में रूप में योग्याभ्यास करा रहे योग शिक्षक संत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिसके कारण हम कई गांवों से आये लोगो को योग सीखा पा रहे है।हम सरकार द्वारा जारी निर्देसानुसार योग करा रहे है ताकि लोगो में योग के प्रति जागरूकता बढे और अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर भारत के गाँव गाँव का व्यक्ति भी एक साथ मिलकर योग कर सके।

उन्होंने कहा कि योग के फायदे अनंत है यह शरीर को निर्मल कर देता है इस लिए आज के तनाव भरे जिंदगी में हर व्यक्ति को रोज कम से कम एक घण्टा योग और प्राणायाम करना चाहिए।

वही इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामाजिक संस्था यूथ मिशन के वाइस चेयरमैन अंकित कुमार ने कहा कि हम सरकार के आदेशानुसार गांव गांव में यह शिविर 21 जून तक लगाएंगे और लोगो को योग के प्रति जागरूक करेंगे।

अभी हमारा शिविर सकरा ब्लॉक के सटे आनंद मार्ग आश्रम के प्रांगण में चल रहा है अगले 4 दिनों के बाद हम फिर दूसरे गाँवो में लगाएंगे। हम सकरा प्रखंड के सभी लोगो से निवेदन करते है की ओ इस योग के महाअभियान में शामिल होकर भारत सरकार के स्वस्थ्य और समृद्ध भारत के सपनो को पूरा करे।

Previous articleआधार और पासपोर्ट को लेकर आज से लागू हुई यह व्यवस्था, जरूर जान लीजिए
Next articleमोदी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में बनें सहभागी, आप भी पा सकते हैं एक करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here