जमालपुर (मुंगेर) फ्रांस की एक दुल्हनिया अपने प्रेमी से शादी करने मुंगेर जिला के जमालपुर मे परिवार समेत पहुँची हैं । दरअसल वो अपने प्रेमी से भारतीय रीति रिवाज से शादी करने के लिए बिहार पहुँची हैं । भारतीय दूल्हा और फ्रांसीसी दुल्हनिया की इस गजब की प्रेम कहानी को सुनकर आसपास के लोग भी देखने पहुँच रहे हैं। जमालपुर से लेकर मुंगेर तक इस अनोखे शादी की चर्चा बनी हुई हैं ।
दोनों ने पहले कोर्ट मे की शादी
बिहारी लड़का और फ्रांसीसी लड़की दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद पहले कोर्ट में शादी हुई। उसके बाद जमालपुर के मैरिज हाल में हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी संपन्न होगी । जमालपुर के ईस्ट कालोनी थाना स्थित मुगरौरा के नरेश प्रसाद का पुत्र रणवीर कुमार प्रसाद फ्रांस की एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद कार्यरत था, और इसी कंपनी में डोनिन्नगु तेलुर्ज़ी की बेटी चार्ली चमतिल (दुल्हन) भी इंजीनियर थी। दोनों मे दोस्ती के बाद प्यार हो गया और बात शादी तक पहुँच गई । दोनों एक दूसरे को 4 वर्ष से जानते हैं ।

कोविड की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद रणवीर कुमार अपने घर जमालपुर मे आ गया था ।लेकिन इंटरनेट मीडिया और फोन से दोनों मे लगातार बातचीत होती रही। और बाद इस बीच शुक्रवार की सुबह प्रेमिका चार्ली चमतिल(शलिनी) अपने परिवार वालों के साथ जमालपुर शादी करने पहुंच गई।
फ्रांस की लड़की के मुंगेर पहुंचने को लेकर चरो तरफ खूब चर्चा हो रही हैं । और दोनों के परिवार वाले भी शादी को लेकर बहुत खुश हैं। युवक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को पिछले 4 सालों से जानते हैं।