शहर के शिवगंगा के रूप में प्रसिद्ध साहूपोखर के सौंदर्यीकरण के लिये नगर विकास मंत्रालय के द्वारा 1 करोड़ 21 लाख रूपये स्वीकृत हुये है।जिससे पोखर के पानी कर 5 फीट तक जमीन की सफाई, सिढीयों की मरम्मत, चारों ओर लोहा का रेलिंग और गेट लगेगा मंदिर का रंग रोगन के साथ साथ पोखर के बीचो बीच 4 पीलर खड़ा कर उसपर भगवान शिव की मुर्ती जिनके जटा से हमेशा जल निकलता रहेगा।वहीं आधूनिक रंग-बिरंगे लाइट भी लगाई जायेगी।

Photo by Deepak Kumar

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं साहूपोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि यह कार्य पटना डूडा के द्वारा कराया जायेगा जो कि इसी वर्ष 18 माह के अंदर पूरा कर लेना है। सोमवार को इसकी मापी जोखी भी इंजिनियर द्वारा कराई गई है। बतां दे कि स्थानिय भाजपा नेता व पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार इसके लिये नगर विकास मंत्री से कई वर्षों से प्रयासरत थे जब वे पहली बार विधायक बने थे।सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ शहरवासियों में खुशी है।

Previous article18 साल बाद खत्म बिहार क्रिकेट का वनवास, सितंबर से खेलेंगे टूर्नामेंट
Next articleनगर विकास मंत्री बोले- मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे दो सौ करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here