शहर के शिवगंगा के रूप में प्रसिद्ध साहूपोखर के सौंदर्यीकरण के लिये नगर विकास मंत्रालय के द्वारा 1 करोड़ 21 लाख रूपये स्वीकृत हुये है।जिससे पोखर के पानी कर 5 फीट तक जमीन की सफाई, सिढीयों की मरम्मत, चारों ओर लोहा का रेलिंग और गेट लगेगा मंदिर का रंग रोगन के साथ साथ पोखर के बीचो बीच 4 पीलर खड़ा कर उसपर भगवान शिव की मुर्ती जिनके जटा से हमेशा जल निकलता रहेगा।वहीं आधूनिक रंग-बिरंगे लाइट भी लगाई जायेगी।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं साहूपोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि यह कार्य पटना डूडा के द्वारा कराया जायेगा जो कि इसी वर्ष 18 माह के अंदर पूरा कर लेना है। सोमवार को इसकी मापी जोखी भी इंजिनियर द्वारा कराई गई है। बतां दे कि स्थानिय भाजपा नेता व पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार इसके लिये नगर विकास मंत्री से कई वर्षों से प्रयासरत थे जब वे पहली बार विधायक बने थे।सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ शहरवासियों में खुशी है।