मुजफ्फरपुर के स्वप्निल सौरभ, पटना के प्रतीक आनंद, बेगूसराय के अमन केसरी और जयपुर के अनन्या सिंधल आईपीएल खिलाड़ियों की फैंटेसी लीग में ‘बड़ा गेम खेल रहे हैं।
जनवरी 2017 में इन चार दोस्तों द्वारा स्थापित कंपनी ‘हाला प्ले से रजिस्टर्ड 20 लाख यूजर्स क्रिकेट, फूटबॉल और कबड्डी के पंसदीदा खिलाड़ियों की टीम बनाकर फैंटेसी लीग खेल रहे हैं। सफल संचालन और महज 18 महीने में यूजर्स के बीच व्यापक लोकप्रियता की बदौलत चारों दोस्तों ने कई बड़ी कंपनियों को पूंजी निवेश के लिए आकर्षित कर लिया है। अलग-अलग भारतीय शहरों में चल रहे आईपीएल मैचों के समानांतर वेब की दुनिया में बड़े पैमाने पर फैंटेसी लीग चल रही है। देश-विदेश की कई कंपनियां अपने वेब साइट लांच कर यूजर्स को अधिकृत रूप से फैंटेसी लीग में शामिल कर रही हैं। बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दुनिया के चुनिंदा क्रिकेटरों को खरीदकर आईपीएल की आठ टीमें खड़ी की हैं। इन्हीं टीमों में से पसंदीदा खिलाड़ी चुनकर क्रिकेट प्रेमी वर्चुअल टीम में पैसे लगा रहे हैं।
नौकरी छोड़ कंपनी बनायी
स्वप्निल, प्रतीक और अमन बिट्स पिलानी में एक ही बैच के छात्र थे। अनन्या एक बैच जूनियर। चारों बेंगलूरु की अलग-अलग कंपनियों में बड़े पैकेज पर काम कर रहे थे। फिर नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी शुरू करने की योजना बनायी। स्वप्निल पहले स्कूल में कागज पर क्रिकेट स्टारों की टीम बनाकर सहपाठियों के साथ खेलते थे। उसी तर्ज पर बड़े पैमाने पर फैंटेसी लीग प्रायोजित करने की योजना बनी। स्वप्निल के पिता के.के.चौधरी भारत बैगन फैक्ट्री के रिटायर्ड यूनिट हेड हैं और मां संगीता शाही एडवोकेट हैं। दिसंबर 2016 में जब स्वप्निल ने नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी बनाने की इच्छा जतायी तो मम्मी-पापा कुछ असहज हुए। लेकिन उन्हें बेटे की काबिलियत पर भरोसा था। बच्चे पूंजी नहीं, सिर्फ स्वीकृति मांग रहे थे।
Click here to download HalaPlay Android App
दो लाख से शुरू की
सीईओ स्वप्निल ने बताया कि दो-तीन लाख की लागत से चारों दोस्तों ने कंपनी शुरू की। अभिभावकों की हरी झंडी मिली तो चारों ने अपनी बचत के पैसे जोड़कर कुल 12 लाख की पूंजी से कंपनी को गति दी। आईपीएल 2017 में ही दो लाख यूजर्स रजिस्टर्ड हो गए। आईपीएल 2018 में यूजर्स की संख्या 10 लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाते हुए रणनीति तय की थी,परन्तु यह संख्या 20 लाख से अधिक हो गई। यूजर्स की बाढ़ से एक दिन वेब साइट हैंग कर गया, तो कर्मचारी-अधिकारी की संख्या व वेब साइट की क्षमता बढ़ानी पड़ी।
यूजर्स ऐसे खेलते हैं फैंटेसी लीग
निर्धारित तिथि को जिन दो टीमों के बीच भिड़ंत होती है, उन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की क्षमता और हाल के प्रदर्शन का आकलन करते हुए यूजर्स अपनी पसंद के 11 खिलाड़ियों का चयन करते हैं। उदाहरण के लिए किसी एक टीम के चार और दूसरी टीम के दो (या इससे कम-अधिक) श्रेष्ठ बैट्समैन अथवा बालर का चयन करते हुए यूजर्स कुल 11 खिलाड़ियों की अपनी आभासी टीम बनाने को स्वतंत्र होते हैं। आईपीएल मैच शुरू होते ही वर्चुअल टीम को लाक किया जाता है। उस दिन के आईपीएल मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन (बैटिंग, बालिंग, फिल्डिंग) के हिसाब से ‘हाला प्ले उनके अंक निर्धारित करती है। यही अंक वर्चुअल टीम के खिलाड़ियों को मिलते हैं। यह यूजर्स की किस्मत पर निर्भर करता है कि उनके द्वारा चयनित वर्चुअल टीम के खिलाड़ियों ने उस दिन कैसा प्रदर्शन किया। इन 11 खिलाड़ियों को प्राप्त अंकों के आधार पर यूजर्स को कंपनी विनिंग प्राइज देती है।
एक से दस हजार रुपये तक निवेश
कंपनियां कई तरह के फैंटेसी लीग प्रायोजित कर रही हैं। क्रिकेट प्रेमी मोबाइल ऐप या कंप्यूटर से अपनी इच्छानुसार तीन यूजर्स, चार यूजर्स से लेकर दस हजार यूजर्स वाले लीग में अपने पैसा लगा रहे हैं। एक रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की लीग होती है। सबका विनिंग प्राइज अलग-अलग होता है।
Input : Live Hindustan