पटना. महिला से फोन पर अश्लील बातें करनेवाले पूर्व टाउन डीएसपी एसए हाशमी (SA Hashmi) पर कार्रवाई की गाज गिरी है. सेवानिवृति के बाद सरकार ने उनके खिलाफ पेंशन नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया है. गृह विभाग ने संकल्प जारी कर डीआईजी, एटीएस विकास वैभव (Vikas Vaibhav) को संचालन पदाधिकारी बनाया है. बता दें कि हाशमी जब डीएसपी टाउन के पद पर जब तैनात थे तभी उनका एक ऑडियो वायरल ( Viral audio) हुआ था. इसमें वह एक महिला से अश्लील बातें कर रहे थे. इसकी जांच डीआईजी, ईओयू से कराई गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) जांच में ऑडियो में एसए हाशमी की आवाज होने की पुष्टि होने के बाद इस मामले में उनसे लिखित जवाब भी मांगा गया था. पर उनके जवाब को स्वीकार योग्य नहीं माना गया. इस मामले में वह निलंबित भी हुए थे. फिलहाल वह रिटायर्ड हैं. बावजूद इसके राज्य सरकार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर इसे गंभीर मामला मानते हुए सेवानिवृति के बाद बिहार पेंशन नियमावली के तहत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि मामला वर्ष 2018 का है तब डीएसपी एसए हाशमी का एक युवती से ‘गंदी बात’ करते वायरल ऑडियो क्लिप पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. उस वक्त भी पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने स्पष्ट कहा था कि दोषी पाए जाने पर डीएसपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एक दूसरे मामले में हिलासा के तत्कालीन एसडीपीओ मत्तफिक अहमद को पर्यवेक्षण में लापरवाही के लिए संचयी प्रभाव से तीन वेतनवृद्धि पर रोक की सजा दी गई है. इस मामले में उनके द्वारा दिए गए पुनर्विलोकन अभ्यावेदन को सरकार ने खारिज कर दिया है.