थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात शौच के लिए घर से निकली युवती के साथ गैंग रेप का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके कपड़ फाड़ दिए। शिकायत करने पर आरोपितों के परिजन ने युवती के परिजन की पिटाई कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें गांव के मो. आलिम, मो. रेयाज, मो. जलालुद्दीन, मो. कमालुद्दीन, मो. जमालुद्दीन, मो. हसनैन, मो. नैमुद्दीन, वकील मिंया, मो. सैमुल्लाह, मो. लालबाबू को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपित मो. आलिम व मो. रेयाज को गिरफ्तार कर है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री शौच करने जा रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मो. आलिम व मो. रेयाज उसे खींचकर सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए और पिटाई भी की। किसी तरह युवती वहां से भागकर घर पहुंची। घटना की जानकारी परिजन को दी। इसकी शिकायत जब आरोपित के परिजन से की, तो उलटे उनलोगों ने उसकी पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
Input : Live Hindustan