कुढ़नी से अगवा कर छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में रविवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पीड़िता का 164 के बयान के बाद मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया गया है।

कुढ़नी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि फरार तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही कांड में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने घटना के संबंध में पूरी बात बतायी है। दोनों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि छात्रा पर उन लोगों की पहले से नजर थी।

वहीं विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार को पीड़िता के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। एसएसपी से बात कर आरोपितों की गिरफ्तारी कि मांग की। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

विदित हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा शौच के लिए शुक्रवार को घर से निकली थी। उसी गांव के युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। आरोपित छात्रा को पास के चौर में ले गए। वहां पहले से दो युवक मौजूद थे। चारों युवक छात्रा के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तीन युवक छात्रा को एक बाइक से लेकर हाजीपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोरौल पुलिस ने बाइक को घेर लिया। छात्रा के गांव का युवक दिनेश कुमार जो बाइक चला रहा था मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने सुकेश राय व पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।

Input : Hindustan

Previous articleप्रभात नगर में पूर्व सैनिक के घर फायरिंग
Next articleसाहेबगंज में 10 कार्टन शराब जब्त, तीन धंधेबाज धराए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here