यात्रियों की मांग पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया चकिया व पिपरा स्टेशन पर गरीबरथ व पोरबंदर एक्सप्रेस रुकेगी चकिया व जननायक एक्सप्रेस रुकेगी पिपरा स्टेशन पर मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता मुजफ्फरपुर व आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली साप्ताहिक गरीब रथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस व अप व डाउन पोरबंदर एक्सप्रेस अब चकिया स्टेशन पर भी रुकेगी।
जबकि दरभंगा व अमृतसर के बीच चलने वाली अप व डाउन जननायक एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन पर रुकेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने गुरुवार को सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 12211 अप गरीबरथ एक्सप्रेस एक जून से दोपहर 3: 58 बजे चकिया स्टेशन पर रुकेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से आने वाली 12212 गरीब रथ सात जून से संध्या 4: 38 बजे चकिया स्टेशन पर रुकेगी। पोरबंदर से मुजफ्फरपुर आने वाली 19269 एक्सप्रेस दो जून से संध्या 4: 38 बजे चकिया में रुकेगी। मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली 19270 तीन जून से दोपहर 3: 58 बजे चकिया में रुकेगी। दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 अप जननायक एक्सप्रेस एक जून से रात 9: 36 बजे पिपरा स्टेशन पर रुकेगी। अमृतसर से दरभंगा आने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस भी एक जून से रात 9: 18 बजे पिपरा स्टेशन पर रुकेगी। सभी ट्रेनें दो मिनट तक रुकने के बाद अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी।
Input : Live Hindustan