मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के कुछ हिस्सों में 4 से 5 महीनो में घरेलू गैस सिलेंडरों से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। इंडियन आयल कारपोरेशन ( Indian Oil Corporation) की ओर से गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम ज़ोर शोर से चल रहा हैं । कच्ची-पक्की की ओर बड़ी पाइप लाइन के कार्यो को पूरा कर लिया गया हैं। और रामदयालु से होकर बेला इंडस्ट्रीज एरिया की ओर पाइप लाइन बिछाने का बहुत काम तेजी से चल रहा हैं ।
कोरोना (COVID) और बारिश से यह कार्य पिछड़ गया
पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार कोविड (कोरोना) की दूसरी व तीसरी लहर की वजह से काम रुक गया था । और मई 2021 मे गुलाब साइक्लोन में बाद भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव होने के कारण काम को बंद करना पड़ा। हालांकि कार्य अब फिर से शुरू हो चुका हैं। इस साल के मई-जून में शहर के औद्योगिक क्षेत्र तक गैस पाइप लाइन बिछा दी जाएगी। और साथ हि अधिकारी ने कहा की हमारा प्रयास है कि जुलाई (July) तक पाइप लाइन के रूट के सभी घरों तक गैस कनैक्शन पहुँचा दी जाएगी ।