मुजफ्फरपुर : रविवार को सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आ रहे एक युवक को चलती पैसेंजर ट्रेन से किसी ने पीछे से धक्का मारकर माड़ीपुर पुल के समीप गिरा दिया। जिसके बाद युवक जख्मी होने से वह वहीं बेहोश हो गया। युवक को रेलवे लाइन के किनारे गिरा देख आसपास के लोग जमा हो गए । और इसकी सूचना लोगो ने जीआरपी (GRP) को दी। जीआरपी (GRP) ने मौके पर पहुँचकर युवक को सदर अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया।

2 बच्चों की माँ के प्यार मे पड़ा था युवक 

युवक काफी देर तक बेहोश रहा। उसकी तलाशी लेने पर पाकेट से उसका आधार कार्ड मिला। जिसमे उसकी पहचान गया जिले के चाकोडीह फतेहपुर निवासी नितेश कुमार के रूप मे की गई । होश आने के बाद जख्मी युवक ने पुलिस से बताया कि सीतामढ़ी के बाजपट्टी स्थित एक चिमनी मे वह काम करता हैं । और वहाँ उसको 2 बच्चों की माँ से प्यार हो गया। फिर वह उसी के साथ रहने लगी। लेकिन बाद मे उस महिला ने उसके साथ रहने से इन्कार कर दी। जिसके बाद वो अपने घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरपुर आ रहा था।

युवक के बयान के बाद आशंका यह जताई जा रही हैं कि आउटर सिग्नल के समीप उस महिला के किसी स्वजन ने धक्का देकर उसको गिरा दिया होगा । ट्रेन से गिरने से युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट आई हैं । GRP थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि जख्मी युवक के परिवार वालों को को सूचना दे दी गई हैं। और वो कल आ रहे हैं । उसके बाद आगे कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। और युवक के पूरी होश मे आ जाने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा ।

Previous articleबिहार के पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिहार में क्रिकेट की बदहाली और टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल
Next articleमुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारी की पीठ पर गोली मारकर हत्या