गया : दिल्ली में रेप की एक घटना की शिकायत मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बिहार के गया से एक निजी स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गई। गिरफ्तार हुये रेप के आरोपी का नाम मनीष रूखैयार है जो एक निजी स्कूल का निदेशक हैं। उस पर आरोप यह हैं कि दिल्ली के एक होटल में एक 36 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं । उसपर यह मामले दिल्ली के लाजपत नगर थाना में दर्ज किया गया था।

इस घटना के अनुसंधानकर्ता दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार हैं‌। जो थाना कांड संख्या 167/ 2022 है। इस मामले मे 36 वर्षीय महिला ने अपने प्राथमिकी में कहा मैरिज ब्यूरो के माध्यम से मनीष रूखैयार नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ उसके बाद फोन से बातचीत और चैटिंग होने लगी । साथ आरोपित मनीष रूखैयार ने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

गौरतलब हैं कि दिल्ली में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हीं दिल्ली पुलिस यहां आई और गया पुलिस की सहायता से आरोपित को उसके हीं स्कूल से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया गया। प्रभारी सीजेएम कोर्ट ने उसके बाद दिल्ली की पुलिस साकेत कोर्ट में आरोपित मनीष रूखैयार को पेश करेगी।

Previous articleMLC चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर के नेताओं से मिले लालू यादव, शंभू सिंह का जीत सुनिश्चित करने को कहा
Next articleबिहार में हिजाब पर राजनीति तेज, विहिप का आरोप- हिजाब की आड़ में अराजकता फैला रहे जिहादी, मांझी ने लड़कियों का साथ दिया