आईपीएल के दिवाने जहां एक तरफ  क्रिस गेल की बल्‍लेबाजी को देखने के लिए  फैंस  पागल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर  क्रिस गेल हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लटके झटके की कॉपी करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

क्रिस गेल अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। वह अपने फैंस को खुश रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को खुश करने के लिए हरियाणवी सॉग चुना है। जिसपर गेल बेहतरिन डांस कर रहे हैं। वह सपना के गानों पर ऐसे हरियाणवी ठुमके लगाए हैं कि आप भी देखते रह जाएंगे। क्रिस गेल सपना चौधरी के जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वह काफी वायरल गाना है।  ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ गानें पर गेल ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

sapna chaudhary, chris gayle, dance

बता दें कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर क्रिस गेल के इस इस वीडियो को सोशल मीडिया में भी खूब दर्शक मिल रहे हैं। सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि देखा मैने क्या पाया है… आप बहुत ही अच्छे डांसर हो क्रिस गेल…

देखें वीडियो

Look what I found on Internet. @chrisgayle333 You are such a good Dancer.

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

Input : Hindustan

Previous articleआवासीय विद्यालय में नामांकन को 29 अप्रैल को होगी परीक्षा
Next articleसड़क किनारे मृत अवस्था में मिली एक वृद्ध महिला की लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here