राजधानी के कोतवाली पुलिस ने कई प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में फ्रेजर रोड के पास स्थिति एक होटल से पकड़ा है। सभी घर में शिक्षक दिवस मानाने के बात बोल कर आए थे। पुलिस ने होटल के कमरे में ऐश करते हुए छह प्रेमी युगल व एक अन्य लड़की को पकड़ा। ये सभी अलग-अलग कमरे में थे और अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों को महिला थाना लाया और परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया।

DEMO PHOTO

पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रेमी युगलों में एक शिक्षक भी अपनी शिष्या के साथ पकड़ाया है। पकड़े गये लड़कों में अतुल कुमार (दीघा), राकेश कुमार (पटना), अल्तमस (कंकड़बाग), आदित्य (सुल्तानगंज), प्रशांत कुमार (सीवान) व गौतम (कदमकुआं) शामिल हैं। इन लड़कों के अनुसार लड़कियां उनकी प्रेमिका थी। पकड़े गये लोगों में अधिकांश कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं। एक बीआईटी सिंदरी का छात्र है। सभी पांच सितंबर को अपने-अपने घरों से शिक्षक दिवस मनाने की बात परिजनों को बता कर निकले थे।

पुलिस ने होटल के मैनेजर अमित कुमार को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छह युवकों व मैनेजर को पकड़ लिया गया है। इसके अलावा लड़कियों की काउंसेलिंग करायी जा रही है। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है। इस मामले दोषी पाए जाने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक प्रेमी युगल छापेमारी के कुछ देर पहले ही होटल में पहुंचा था।

उसने होटल में कमरा ले लिया और प्रेमिका को छोड़ कर कुछ करने के लिए अगल-बगल में चला गया। इसी दौरान होटल में पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही प्रेमी फरार हो गया और प्रेमिका पकड़ी गयी। होटल मेगा पैलेस में प्रेमी युगल को बिना किसी पूछताछ के आसानी से कमरे उपलब्ध करा दिये जाते थे। बताया जाता है कि मात्र दो घंटे के लिए होटल प्रशासन दो हजार रुपये वसूलता था। इसके अलावा अगर कुछ खाना है, तो उसके लिए अलग से पैसे वसूल किये जाते थे।

Previous articleबिहारी व्यंजन जिसे बिहारी लोग नास्ते के रूप में ग्रहण करते हैं
Next articleडीजल-पेट्रोल के दाम में लगी आग, कांग्रेस ने 10 सितंबर को बुलाया भारत बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here