सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब तक विभिन्न स्कूलों से मिले पास प्रतिशत के अनुसार जिले का रिजल्ट 90 फीसदी रहा है। जिले के लगभग 30 एफलिएटेड स्कूलों से 12 हजार परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या दर्जनों में है। विभिनन स्कूलों में कॉमर्स का प्रतिशत सबसे अधिक है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा को कॉमर्स में सबसे अधिक अंक मिले हैं। आर्टस में भी इसी स्कूल की छात्रा है। साईंस में पिछले साल की अपेक्षा इस बार प्रतिशत घटा है। संत जेवियर्स की कॉमर्स छात्रा मानसी को 95.5 फीसदी अंक मिले हैं।
Input : Live Hindustan