ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ रविवार (27 मार्च 2022) को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली हैं, ये दोनों पहले ही क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध चुके थे लेकिन इस बार उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की हैं क्योंकि उनकी पत्नी विनी रमन हिन्दू हैं।

शादी की वजह से नहीं खेल पाये पहला मैच

टाटा आईपीएल के 15वे सीजन में ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते दिखेंगे, आरसीबी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया हैं। हालांकि अपनी शादी की वजह से मैक्सवेल आरसीबी के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे.

अगले मैच मे खेलते हुये नजर आ सकते हैं 

ग्लेन मैक्सवेल की शादी अब हो चुकी हैं और उम्मीद की जा रही हैं कि अगले मुकाबले से वह आरसीबी की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। आरसीबी का दूसरा मैच 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होना हैं। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम मे खेला जाएगा ।

Previous articleसीएम नितीश पर हमला करने वाले युवक का हाथ तोड़ने पर जदयू नेता ने 1.11 लाख रुपए इनाम देने का किया ऐलान
Next articleIPL 2022: उल्टा भागते हुए शुभमन गिल ने लपका सीजन का बेस्ट कैच, विडियो हुआ वायरल