स्नातक की परीक्षाओं को लेकर छात्र संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार ने सोमवार को कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कहा कि परीक्षा में अब काफी देर हो रही है। इसपर वीसी की ओर से आश्वासन दिया गया कि स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा का कार्यक्रम जून के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। अध्यक्ष ने आरटीपीएस काउंटर फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही आवेदन देने के बाद निर्धारित समय के भीतर छात्रों को सर्टिफिकेट देने की मांग की। कुलपति ने इसपर सहमति जताई। जल्द से जल्द इसे शुरू करने का आश्वासन दिया।
Input : Live Hindustan
