नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड के कतरी पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता का एक विडियो हर्ष फायरिंग करते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं । इस वीडियो मे राजद नेता का बेटा भी उनके साथ में रायफल से फायरिंग करता दिख रहा हैं ।
नालंदा जिले के कतरी पैक्स अध्यक्ष और राजद नेता का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनका बेटा भी साथ में फायरिंग करता दिख रहा है।#Bihar pic.twitter.com/SOLJ4MhSyn
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 19, 2022
यह वीडियो गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं ।जहां राजद नेता ने नया मकान बनाया हैं। यह वायरल वीडियो गया मे बने नया मकान के गृह प्रवेश के दौरान का बताया जा रहा हैं। इस विडियो मे राजद नेता पिस्टल से तो उनका बेटा रायफल से हर्ष फायरिंग करता दिख रहा हैं ।
वहीं इस विडियो के वायरल होने के बाद इस मामले मे कतरीसराय थानाध्यक्ष का कहना हैं कि यह वीडियो गया जिले का हैं। इसलिए इसकी जांच वहीं पर होगी।