नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड के कतरी पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता का एक विडियो हर्ष फायरिंग करते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं । इस वीडियो मे राजद नेता का बेटा भी उनके साथ में रायफल से फायरिंग करता दिख रहा हैं ।

यह वीडियो गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं ।जहां राजद नेता ने नया मकान बनाया हैं। यह वायरल वीडियो गया मे बने नया मकान के गृह प्रवेश के दौरान का बताया जा रहा हैं। इस विडियो मे राजद नेता पिस्टल से तो उनका बेटा रायफल से हर्ष फायरिंग करता दिख रहा हैं ।

वहीं इस विडियो के वायरल होने के बाद इस मामले मे कतरीसराय थानाध्यक्ष का कहना हैं कि यह वीडियो गया जिले का हैं। इसलिए इसकी जांच वहीं पर होगी।

Previous articleमुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, रसोई गैस लीक से लगी आग मे ढ़ाई साल का मासूम जिंदा जला
Next articleबिहार: चुनाव हारने से नाराज पूर्व वार्ड सदस्य ने नल जल का पाइप जेसीबी से उखड़वाया