बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्रसंघ सेंट्रल पैनल चुनाव में सभी सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। इसमें अध्यक्ष पद पर बसंत कुमार, महासचिव पद पर स्वर्णिम चौहान व कोषाध्यक्ष पद पर शिवराज विजयी रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजन कुमार और संयुक्त सचिव पद पर जाह्न्वी शेखर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बुधवार को 146 प्रतिनिधियों को मतदान करना था, जिसमें 24 मतदाता नहीं पहुंचे। 122 वोट ही पड़े। इसमें 11 वोट रद कर दिए गए। मात्र 111 मतों पर ही जीत-हार का फैसला हुआ। कुल मतदाताओं में 33 महिलाएं भी थीं। शाम को नतीजे घोषित कर दिए गए। चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही जीते प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे खिल उठे। करीब 35 वर्षो बाद छात्रसंघ का चुनाव हुआ है। दूसरे चरण में केंद्रीय पैनल के लिए भी एबीवीपी समर्थित ने जीत बरकरार रखी। मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव व डॉ. सदानंद प्रसाद सिंह ने निर्वाचित प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
Input : Dainik Jagran
