जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी पानी के साथ ओले पड़े । इससे आम और गेहूं की फसल को भारी क्षति हुई है । सबसे अधिक ओला सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज , परिहार , डुमरा , रीगा आदि क्षेत्रों में पड़े हैं । ओले बड़े साइज में थे। जिससे गेहूं की पक्की बालियों को नुकसान हुआ । मालूम हो कि बिहार में इस साल आम के पेड़ों पर भारी मंजर देखने को मिल रहा है। अगर आंधी पानी और ओले से मंजर बच जाएं तो आम का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है । कृषि विज्ञान केंद्र पुपरी के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ओले पढ़ेंगे तो फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम प्रतिकूल रहेगा और आंधी पानी आने की आशंका बनी रहेगी।
Input : Hindustan