वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के कचहरी रोड में दिन दहाड़े पुलिस जवान को गोली से छलनी कर दिया गया। जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और कैदी हथकड़ी सहित फरार  हो गया है।

कैदी का नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है, जो भगवानपुर थाना का रहने वाला है और कुख्यात कैदी बताया जा रहा है।हालांकि प्रिंस बाल कैदी है, मगर कुख्यात कैदी है। गोली लगने  से मौत जिस  सिपाही की हुई है उसका नाम रामइकबाल बताया जा रहा है जो पटना के धनरुआ का रहने बाला है।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

प्रिंस कुमार को पेसी के लिए  जुबेनाइल कोर्ट, लाया गया था इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।घटना की खबर सुन वैशाली कोर्ट के जिला जज   एके जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे पूरे घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर मौजूद नगर थानाध्यक्ष ने जल्द ही फरार अपराधी प्रिंस को गिरफ्तर करने की बात  कही। इस घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है। जंहा पर यह घटना हुई है। वहां कई लोग भी मौजूद थे। यह माना जा रहा है कि अपराधी ने अत्याधुनिक हथियार का प्रयोग किया होगा ।यह बात पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी। घटना की खबर सुन सदर अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी भी अपने साथी जवान का शव देख फूटफूट कर रोने लगी।

Input : Hindustan

Previous articleBREAKING : बुलेट बाइक में अचानक लगी आग
Next articleSC/ST एक्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसले पर रोक लगाने से इनकार, अगली सुनवाई 10 दिन बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here