हमसफर एक्सप्रेस का नया नाम अब ‘चंपारण हमसफर एक्सप्रेस’ होगा जिसे 10 अप्रैल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोतिहारी स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

इस ट्रेन का लाभ पूर्णिया और सहरसा क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा। क्योंकि इसका परिचालन कटिहार से पूर्णिया, सहरसा व खगड़िया के रास्ते होगा। वहीं अब ये ट्रेन मधेपुरा में रुकेगी।

कटिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों को अब और राहत मिलेगी। कटिहार से दिल्ली के बीच दस अप्रैल से हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ होने वाला है। इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार और दिल्ली से मंगल और शुक्रवार को खुलेगी।

जानिए क्या होगी टाइमिंग

कटिहार से सुबह आठ बजे खुलकर हमसफर एक्सप्रेस दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार की ओर से 27 घंटे 40 मिनट और दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी।

 किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन

21 मार्च को रेलवे बोर्ड की बैठक में जो समय सारिणी तय किया गया है, उसके अनुसार कटिहार से सुबह आठ बजे खुलने वाली ट्रेन पूर्णिया सुबह 9.10, सहरसा 11.35, खगड़िया 1.20, समस्तीपुर दोपहर तीन बजे, मुजफ्फरपुर चार बजे, मोतिहारी शाम 5.15, नरकटियागंज 6.55, गोरखपुर रात 11.05, लखनऊ 3.55, कानपुर सुबह 6.10 और दिल्ली दिन के 11.40 बजे पहुंचेगी।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुली ट्रेन सीएनबी शाम 7.05, लखनऊ रात 8.40, गोरखपुर 3.15, नरकटियागंज सुबह 6.10, बीएमकेआई 7.30, मुजफ्फरपुर 9.25, समस्तीपुर 10.25, खगड़िया 11.58, सहरसा 1.15, पूर्णिया 4.15 और कटिहार शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। सबसे अधिक देर तक सहरसा और लखनऊ स्टेशन पर हमसफर ट्रेन 25-25 मिनट रुकेगी। सबसे कम खगड़िया और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा।

ट्रेन का नंबर 15705/06 रखा गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर( ट्रैफिक एंड कमर्शियल) पी.पी. लाथे ने जारी पत्र में साप्ताहिक ट्रेन के नंबर के साथ इसके परिचालन की प्रस्तावित तिथि दस अप्रैल बताई है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleBRABU : पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
Next articleशहर के 17 केंद्रों पर जेईई मेन की परीक्षा आठ को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here