कटिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों को अब और राहत मिलेगी। कटिहार से दिल्ली के बीच दस अप्रैल से हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ होने वाला है। इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार और दिल्ली से मंगल और शुक्रवार को खुलेगी।
इस ट्रेन को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इस ट्रेन का लाभ पूर्णिया और सहरसा क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा। क्योंकि इसका परिचालन कटिहार से पूर्णिया, सहरसा व खगड़िया के रास्ते होगा। वहीं अब ये ट्रेन मधेपुरा में रुकेगी।
जानिए क्या होगी टाइमिंग
कटिहार से सुबह आठ बजे खुलकर हमसफर एक्सप्रेस दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार की ओर से 27 घंटे 40 मिनट और दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी।
कटिहार से दिल्ली और दिल्ली से कटिहार के बीच इसका स्टॉपेज सिर्फ 10 स्टेशनों पर रहेगा। इस नई ट्रेन का एक रैक एलएचवी कोच वाला होगा। इसमें बायो टॉयलेट सहित तमाम नवीनतम सुविधाएं रहेंगी। इसका प्राइमरी मेंटेनेस कटिहार में किया जाएगा।
किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन
21 मार्च को रेलवे बोर्ड की बैठक में जो समय सारिणी तय किया गया है, उसके अनुसार कटिहार से सुबह आठ बजे खुलने वाली ट्रेन पूर्णिया सुबह 9.10, सहरसा 11.35, खगड़िया 1.20, समस्तीपुर दोपहर तीन बजे, मुजफ्फरपुर चार बजे, मोतिहारी शाम 5.15, नरकटियागंज 6.55, गोरखपुर रात 11.05, लखनऊ 3.55, कानपुर सुबह 6.10 और दिल्ली दिन के 11.40 बजे पहुंचेगी।
दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुली ट्रेन सीएनबी शाम 7.05, लखनऊ रात 8.40, गोरखपुर 3.15, नरकटियागंज सुबह 6.10, बीएमकेआई 7.30, मुजफ्फरपुर 9.25, समस्तीपुर 10.25, खगड़िया 11.58, सहरसा 1.15, पूर्णिया 4.15 और कटिहार शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। सबसे अधिक देर तक सहरसा और लखनऊ स्टेशन पर हमसफर ट्रेन 25-25 मिनट रुकेगी। सबसे कम खगड़िया और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा।
मधेपुरा में भी होगा ठहराव
अब हमसफर ट्रेन मधेपुरा स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड से हमसफर ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी मिल गयी है। मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने बताया कि सदस्य यातायात रेलवे बोर्ड ने मधेपुरा स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी है।
अब मधेपुरा स्टेशन से भी लोग दिल्ली तक सीधी रेल यात्रा कर सकेंगे। कटिहार-दिल्ली वाया सहरसा हमसफर एक्सप्रेस का रेलवे बोर्ड ने नंबर भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले महीने दस अप्रैल से शुरू होना है।
ट्रेन का नंबर 15705/06 रखा गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर( ट्रैफिक एंड कमर्शियल) पी.पी. लाथे ने जारी पत्र में साप्ताहिक ट्रेन के नंबर के साथ इसके परिचालन की प्रस्तावित तिथि दस अप्रैल बताई है।