शादी समारोह में रिश्तेदार व दोस्तों के गिफ्ट देने की परंपरा तो पुरानी है, लेकिन अब शादी के दौरान नई जोड़ी को सरकारी स्तर पर भी गिफ्ट दिया जायएगा। इस गिफ्ट का नाम ‘नई पहल’ रखा गया है। जिसमें शृंगार सामग्री के अलावे जनसंख्या नियंत्रण की सामग्री रहेगी।

केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गयी मिशन परिवार विकास योजना के तहत नव दंपति को नई पहल किट उपलब्ध करायी जायेगी। इस किट पर ‘जोड़ी जिम्मेदार जो प्लान करे परिवार’ नारा अंकित होगा। इसे देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया है।

Condom, Gift, Bihar Govt, Newly maried couple

नई पहल किट में होगा अस्थायी संसाधन 
डीपीसी आदित्यनाथ झा ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण ही नई पहल का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत एक बॉक्स में शृंगार सामग्री के अलावे जनसंख्या नियंत्रण पाठ्य पुस्तक सामग्री एवं जनसंख्या नियंत्रण के अस्थायी संसाधनों में कंडोम, कॉपर टी का नमूना, इमरजेंसी पिल्स सहित अन्य सामग्री भी होगी। पाठ्य सामग्री में जनसंख्या नियंत्रण के सभी उपाय, उद्देश्य व लाभ के बारे में बताया गया है।

समारोह के दौरान आशा देगी किट
गांव व शहर में होने वाले शादी समारोह के दौरान संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता नई पहल किट नव दंपति को उपलब्ध करायेगी। डीपीसी ने बताया कि इसके लिये सभी आशा कार्यकर्ताओं को किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

Input : Hindustan

 

Previous articleमुजफ्फरपुर SSP की गिरफ्तारी के लिए CM के आदेश का हो रहा इंतजार
Next articleआर्म्स एक्ट में निलंबित SSP विवेक कुमार पर हो सकती है आज बड़ी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here