नवरुणा मामले की आज सीबीआइ की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में जांच के लिए सीबीआइ को सुप्रीम कोर्ट से मिली डेडलाइन 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। सीबीआइ एक बार फिर छह माह की अवधि विस्तार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर रखी है। इस पर भी सुनवाई होनी है। माता-पिता ने सीबीआइ पर लगाया धमकी देने का आरोप : पिछली तारीख को नवरुणा की मां मैत्रेयी चक्रवर्ती की ओर से विशेष सीबीआइ कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई थी। इसमें सीबीआइ अधिकारियों पर धमकी व केस को पेंडिंग में डालने की चेतावनी देने का आरोप लगाया गया था। इस पर सुनवाई चल रही है।
Input : Dainik Jagran