Heartistic ने रविवार की शाम में संपन्न करवाया मुजफ्फरपुर में ओपन माइक कार्यक्रम। स्टेशन रोड स्थित होटल एम्बेसी इंटरनेशनल में काव्य-पाठ और संगीत से सजा हुआ यह कार्यक्रम श्री रौनक शंकर और सुश्री शाल्वी अमित द्वारा आयोजित किया गया था।
इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली और राँची से आए लोगों ने भी भाग लिया। चार साल के बच्चे वरेन वत्स ने अपने कविता वाचन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में अभिनेश, सरफ़राज़, अमित आनंद, सागर अर्णव, अमित, पीयूष, सौरभ, नंदिनी सिन्हा, अपूर्वा पाण्डे, सुप्रिया सलोनी समेत और कई लोगों ने भागीदारी निभाई। इस तरह के कार्यक्रमों से मुजफ्फरपुर और आस-पास के शहर के लोगों को एक उम्दा मंच मिलता है।