मुस्लिम लड़के को भीड़ से घिरा देख सब इंस्पेक्टर गगनदीप उन्हें बचाने आ गए जिसके बाद भीड़ ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वे लड़के को बचाने में कामयाब हो गए.

उत्तराखंड के रामनगर में एक सिख पुलिस के मुस्लिम लड़के को बचाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दरअसल 22 मई 2018 को रामनगर के गिरिजा मंदिर के पास मिलने आए एक हिन्दू-मुस्लिम जोड़े को भीड़ ने घेर लिया और मुस्लिम लड़के के साथ खींचा-तानी शुरू कर दी. इस मामले पर जैसे ही वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर गगनदीप की नजर गई वे लड़के को बचाने आ गए. भीड़ ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन गगनदीप लड़के को बचाने में कामयाब हो गए.

गगनदीप के बहादुरी की यह घटना कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने मुस्लिम युवक से सवाल किए. यहां तक की उसको थप्पड़ भी मारे. लेकिन इससे पहले कोई बड़ी घटना होती गगनदीप ने लड़के को बाहर निकाल लिया. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग लड़के से उसका आईडी कार्ड भी मांग रहे हैं और लड़के को बचाने के कारण पुलिस के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं.

इस जोड़े को बचाने के बाद गगनदीप उन्हें पुलिस थाने ले गए और बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया. गगनदीप की इस बहादुरी के कारण लोग ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की.

Input : News18

Previous articleकोर्ट का आदेश- अब बिना कैमरा नहीं होगी वाहन जांच
Next articleमुजफ्फरपुर में पुलिस का बर्बर रूप, थाने में पीटकर युवक की पीठ कर दी लाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here