IPL 2022: आईपीएल के इतिहास मे 23 अप्रैल, आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) का कुछ हीं खास रिश्ता हैं, क्योंकि यह दिन आरसीबी के लिए अच्छी और बुरी दोनों याद लेकर आता हैं।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर का हैं रिकॉर्ड

23 अप्रैल 2017 को आरसीबी 49 रनों पर ढेर होकर आईपीएल का सबसे न्यूनतम स्कोर का रेकॉर्ड बनाया था और 23 अप्रैल 2013 को टीम ने 263 रन ठोककर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था।

आईपीएल के 15वे सीजन में भी 23 अप्रैल का दिन आरसीबी टीम के लिए निराशाजनक हीं साबित हुआ हैं, क्योंकि आईपीएल 2022 में 36 वें मैच में हैदराबाद और बैंगलोर आमने सामने थी जहाँ बैंगलोर की टीम मात्र 68 रन के स्कोर पर हीं सिमट गई।

Previous article23 लाख मे पंजाब के शख्स ने खरीदा काला घोड़ा, नहलाते हीं हो गया लाल
Next articleमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदला अपना सरकारी बंगला; 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में हुए शिफ्ट