मुजफ्फरपुर में 10 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 2.46 रु. और 2.36 रु. की वृद्धि हुई है। यहां 14 मई को पेट्रोल की कीमत 80.56 रुपए थी जो 23 मई को 83.02 रु. हो गई। वहीं डीजल की कीमतें 71.00 रु. थी जो 73.36 रु. लीटर के रिकाॅर्ड स्तर को छू गई। टैक्स एक्सपर्ट आशीष अग्रवाल ने बताया कि बिहार में वैट करीब 12 रुपए, जबकि कुल टैक्स करीब 39 रुपए लीटर है। पेट्रोल की मूल कीमत तो 43.50 रुपए प्रति लीटर के करीब ही है। बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा है कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण इतना ज्यादा टैक्स है।
Input : Dainik Bhaskar