जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों से उनके इलाके के टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी थी। फिलहाल इन अपराधियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए समय सीमा तय की जाएगी। निर्धारित समय पर थानेदार अपराधियों को पकड़कर कोर्ट में पेश करेंगे। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सभी थानों और ओपी से सक्रिय व टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी गई थी। सभी ने सूची सौंप दी है। उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके बाद थानावार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानेदारों को टास्क दिया जाएगा।
फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि क्या उक्त अपराधी फरार है या जेल में बंद है। क्या अपराधी ने कोर्ट से जमानत ली है। वर्तमान में उसकी क्या गतिविधियां हैं। जेल से निकलने के बाद क्या वह गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहा है या खुद ही वारदात कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, करीब 400 से अधिक अपराधियों के नाम सूची में शामिल हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
हत्या से लेकर छोटे अपराध करने वालों की बनी सूची : पुलिस सूत्रों की माने तो एसएसपी के आदेश पर हत्या, अपहरण, डकैती, लूट, छिनतई, धमकी, शराब माफियाओं व सामाजिक अपराध करने वालों की सूची तैयारी की गई है। इसमें शहर के कई बड़े शूटर, सुपारी किलर, शराब माफियाओं के नाम शामिल हैं। फिलहाल उनके वर्तमान गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
Input : Live Hindustan
