मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर खड़ी डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस पर अचानक 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। अचानक तेज चिंगारी के साथ धमाके की अवाज हुई। खतरा देख यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस क्रम में कई यात्रियों को चोटें आयीं। हालांकि तार के टूटते बिजली आपूर्ति खत्म हो गई। इससे जान-माल को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। घटना शुक्रवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे घटी। लिच्छवी एक्सप्रेस रात आठ बजे तक स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी रही।
साढ़े तीन घंटे तक रुकी रही ट्रेन
घटना के समय डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म दो से गुजर रही थी। उक्त हादसे से स्वतंत्रता सेनानी के यात्री भी डर गये। स्टेशन पर ठहरे यात्रियों में अफरातफरी मची रही। रेल सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के अचानक रफ्तार पकड़ते ही लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन पर विद्युतीकरण का तार टूटकर गिरा। हादसे के बाद रामदयालुनगर व सोनपुर से टावर वैगन पहुंची। तीन घंटे तक चली कवायद के बाद रात आठ बजे हाईटेंशन तार को दुरुस्त किया गया। इसके बाद लिच्छवी एक्सप्रेस रवाना हुई। तार टूटने व साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन रोके जाने को लेकर लिच्छवी एक्सप्रेस के यात्रियों ने आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ समेत रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आक्रोशित यात्रियों को संभाला। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Input : Live Hindustan
