250 रुपए में की जाएगी नक्शों की होम डिलीवरी, अगले महीने से हो सकती है शुरुअात : नक्शों की होम डिलीवरी की तैयारी शुरू हो गई है। प्रति नक्शा 250 रुपए लिए जाएंगे। इस बात पर भी सहमति बनी है कि इसमें दूरी के हिसाब से पैसा नहीं लगेगा। कहीं से भी बुकिंग करने पर 250 रुपए प्रति शीट चार्ज किया जाएगा।
बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान इसकी तैयारी पर भी विमर्श किया। विभाग के अनुसार बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग, पटना से अगले महीने से नक्शों की होम डिलिवरी पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह बात भी सामने आई कि इस संबंध में बैंक एवं डाक विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ली गई है और जल्द ही एनआईसी एक सॉफ्टवेयर सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को उपलब्ध करा देगा। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि नई व्यवस्था के तहत जमीन के निबंधन के बाद जमीन के खरीददार को दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी जरूरत नहीं रहेगी। म्युटेशन की प्रक्रिया स्वतः शुरू हो जाएगी।
दिव्यांग और महिला शिक्षकों का ही किया जाएगा तबादला
राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। दिव्यांग और महिला शिक्षकों की लंबे समय से हो रही ऐच्छिक तबादले की मांग जल्द पूरी होने वाली है। शिक्षा विभाग ने उनके तबादले के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। सॉफ्टवेयर के जरिए ही तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली गई है। सरकार ने जो नई सेवा शर्त नियमावली बनाई है उसमें दिव्यांग और महिलाओं के तबादले किए जाएंगे। वहीं, पुरुष शिक्षकों का तबादला म्युचुअल आधार पर हो सकेगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले नियोजित शिक्षकों के तबादले का कोई प्रावधान नहीं था। इसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ही रही थी। इनकी संख्या लगभग डेढ़ लाख है।
पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी जल्द लगे। इससे विधि व्यवस्था कायम रखने में सहूलियत होगी। मॉडर्न पुलिसिंग को अंजाम दिया जाए। पुलिस आधुनिकीकरण के वास्ते विस्तृत कार्ययोजना बने। इसके लिए केंद्र से मिलने वाली राशि के अलावा राज्य सरकार भी रुपए देगी। वे बुधवार को पुलिस मुख्यालय (सरदार पटेल भवन) में अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पुलिस मुख्यालय के अलावा आपदा प्रबंधन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी (राजगीर) में बने अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रशिक्षण की सारी व्यवस्था अकादमी के अंदर ही उपलब्ध हो। यहां के फॉरेंसिक लैब में ट्रेनिंग के साथ पुलिस अनुसंधान के लिए जांच की भी व्यवस्था हो।