जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित अस्पताल की अव्यवस्था की वजह से सोमवार की अहले सुबह एक महिला मरीज की जान चली गई। अहले सुबह आई आंधी पानी की वजह से शहर की बिजली बंद हो गई। जिस कारण से अस्पताल में भी बिजली कट गई करीब। 45 मिनट के बाद अस्पताल का जनरेटर चालू किया गया। लेकिन इस दौरान रामनगर निवासी सुनील कुमार झा की मां शांति देवी की मौत हो गई। स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन बिजली कटने के कारण थोड़ी देर बाद वेंटिलेटर सिस्टम बंद पड़ गया। इससे मरीज की स्थिति लगातार बिगड़ने लगी। जब तक सब कुछ सही हो पाता तब तक मरीज आखरी सांस ले चुकी थी। मृतक के पुत्र सुनील कुमार झा ने बताया कि मां पिछले छह दिन से अस्पताल में भर्ती थी। रविवार की देर रात दो-तीन बजे के करीब आंधी-पानी आई। इसके बाद लाइट कट गई। जनरेटर चलाने में देरी हुई। जिससे वेंटिलेटर बंद हो गया। वहीं अस्पताल के नर्स व डॉक्टर ने कहा कि पूर्व में ही मरीज में रिकवरी नहीं होने की बात कह ले जाने को कहा गया था। इन्होंने रखने को कहा।

Input : Hindustan

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Previous articleजेईई मेन 2018 : बिहार के अतुल वर्मा को मिला 17वां स्थान
Next articleसदर थानेदार समेत तीन पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here