धानमंत्री ने बिहार को गांधी जयंती के दिन हमसफ़र एक्सप्रेस की सौगात दी है, 2 अक्टूबर को उदयपुर से पाटलिपुत्र के लिए साप्ताहिक ट्रेन उदपुर से रवाना होगी। मालूम हो बड़ी संख्या में बिहार के लोग राजस्थान में रहते है, वहीं बड़ी संख्या में बिहार के छात्र कोटा में पढ़ते है। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर लायी है।

 

पटना से लखनऊ होकर होगा परिचालन

नयी ट्रेन करीब 1779 किलोमीटर का सफर 38 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। उदयपुर- पटना हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।

Humsafar Express

वहीं यह ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को रात 9 बजकर 15 मिनट पर पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन पाटलिपुत्र से खुल के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, चितौड़गढ़ होते हुए उदयपुर पहुंचेगी।

Previous articleमुजफ्फरपुर अंडरवर्ल्ड की इनसाइड स्टोरी-6
Next articleबिहार के इन जिलों में होगी सेना में बहाली, जानें कहां कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here