धानमंत्री ने बिहार को गांधी जयंती के दिन हमसफ़र एक्सप्रेस की सौगात दी है, 2 अक्टूबर को उदयपुर से पाटलिपुत्र के लिए साप्ताहिक ट्रेन उदपुर से रवाना होगी। मालूम हो बड़ी संख्या में बिहार के लोग राजस्थान में रहते है, वहीं बड़ी संख्या में बिहार के छात्र कोटा में पढ़ते है। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर लायी है।
पटना से लखनऊ होकर होगा परिचालन
नयी ट्रेन करीब 1779 किलोमीटर का सफर 38 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। उदयपुर- पटना हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।
वहीं यह ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को रात 9 बजकर 15 मिनट पर पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन पाटलिपुत्र से खुल के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, चितौड़गढ़ होते हुए उदयपुर पहुंचेगी।